गया जी.
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शहर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में लोगों ने दौड़ लगायी. वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक भारत की एकता के प्रतीक, सामाजिक एकता के द्योतक व भारत रत्न सरदार पटेल हैं. देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो चुका है. उन्होंने हैदराबाद को और कश्मीर को भारत में विलय करने की प्रक्रिया पूरी की. लौह पुरुष सरदार व भारत रत्न से अलंकृत सरदार पटेल का समाज को जोड़ने और 565 देसी रियासतों के एकीकरण में अहम भूमिका निभायी थी. कार्यक्रम में संयोजक रौनक सेठ, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष करुणा कुमारी, देवानंद पासवान, अमर शेखर, प्रभावती देवी, सागर सचदेवा, नीलम मिश्रा, मुकेश चंद्रवंशी, विनय कुमार, रणविजय रौशन, गणेश चंद्रवंशी, नंदकिशोर सिंह, बंटी वर्मा, देवानंद पासवान, पप्पू चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, रणविजय रोशन सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता भी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

