एसएसबी व डुमरिया थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
डी-माइनिंग के तहत नक्सल क्षेत्र में चलाया सर्च ऑपरेशन
प्रतिनिधि, डुमरिया. एसएसबी 29 वाहिनी व डुमरिया थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कोल्हुबार पंचायत के बहादुरपुर व मटहा के जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया. बिहार में नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में डुमरिया थाना निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजू कुमार व सी-समवाय डुमरिया कंपनी कमांडर संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त टीम ने पहाड़ी इलाकों में व्यापक एरिया डोमिनेशन अभियान संचालित किया. एसएसबी जवानों ने डी-माइनिंग के तहत जंगलों में नक्सलियों की टोह में छापेमारी की. एसएसबी के जवानों ने जंगल के चप्पे-चप्पे को खंगाल डाला. डुमरिया पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति व कानून-व्यवस्था बनाये रखना, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण स्थापित करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना है. इसी अभियान को लेकर कोल्हुबार पंचायत के मटहा के जंगल व बहादुरपुर के जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

