10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतरंज में प्रितांश प्रियम को गोल्ड, खो खो में जीबीआरसी टिकारी विजेता

जिला स्तरीय प्रतियोगिता : खिलाड़ियों ने शतरंज, कबड्डी और खो-खो में प्रतिभा का किया प्रदर्शन

जिला स्तरीय प्रतियोगिता : खिलाड़ियों ने शतरंज, कबड्डी और खो-खो में प्रतिभा का किया प्रदर्शन संवाददाता, गया जी गयाजी में एसजीएफआइ खेल के दूसरे दिन रविवार को खिलाड़ियों ने काफी जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सह और मात के खेल शतरंज में खिलाड़ियों का काफी जोश दिखा. अंडर 19 आयु वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रितांश प्रियम को गोल्ड, हर्ष राज को सिल्वर और क्रेन मेमोरियल के अगम राज सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया. वहीं, बालिका वर्ग में डीएवी मानपुर की तेजस्वी कुमारी, प्रोजेक्ट शिव बालक उच्चतर विद्यालय की शिल्पा कुमारी और ज्ञान भारती वर्ल्ड गया की शान्वी सिंह ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर 17 बालिका वर्ग में दया प्रकाश विद्या मंदिर की छात्रा कोमल सिंह प्रथम, आंबेडकर बालिका उच्च विद्यालय की पूजा कुमारी को दूसरा और शिव बालक उच्चतर विद्यालय की सोनाली कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. जबकि, डीएवी शेरघाटी के हिमांशु कुमार, रौशन कुमार व ब्रिटिश पब्लिक स्कूल के रितिक कुमार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 14 आयु बालिका वर्ग में किसु कुमारी और इशिका कुमारी आंबेडकर आवासीय फतेहपुर और ज्ञान भारती टिकारी की छात्रा अदिति गौतम पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. जबकि, मयंक कुमार ज्ञान भारती वर्ल्ड गया मोहुल कुमार सिंह, ब्रिटिश पब्लिक स्कूल और ज्ञान भारती टिकारी के प्रिंस कुमार पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. सभी आयु वर्ग के पहले चार खिलाड़ी 6-8 नवंबर को आयोजित होने वाली प्रमंडल स्तरीय शतरंज खेल में गया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला प्रशासन और जिला खेल कार्यालय की ओर से सभी विजेताओं को मेडल और विजेता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. खेल आयोजन की टेक्निकल टीम में आशीष राज व गजेन्द्र प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. गया जी स्कूल ऑफ चेस के सचिव गजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी. हैंडबॉल खेल आयोजन के 14 आयु वर्ग की बालिका टीमों में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल कैंट एरिया विजेता रही. वहीं, ओपेन माइंड बिरला उपविजेता, बालक वर्ग में ओपन माइंड बिरला विजेता और दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही. बालिका 17 आयुवर्ग में ओपन माइंड बिरला स्कूल विजेता और ज्ञानदीप स्कूल केन्दुई उप विजेता. जबकि बालक वर्ग में ओपन माइंड बिरला विजेता और ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल उप विजेता रही. 19 आयु वर्ग बालक में डीएवी मेडिकल स्कूल विजेता और ओपन माइंड बिरला उप विजेता रही. वहीं इसी आयु वर्ग की बालिका टीमों में डीएवी मेडिकल विजेता और ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल कैंट एरिया उप विजेता रही. खो-खो : बालक के 14 आयु वर्ग मे जीबीआरसी टिकारी विजेता और ओपन माइंड बिरला उपविजेता रही. अंडर 17 बालक वर्ग में ओपन माइंड बिरला विजेता और एसडीपीएस मुस्तफाबाद उपविजेता रही. इसी आयु की बालिका वर्ग में डीएवी शेरघाटी विजेता और मध्य विद्यालय पिपरा वजीरगंज उपविजेता रही. कबड्डी में बालिका वर्ग से आठ व बालक वर्ग से 14 टीमों ने हिस्सा लिया. टीमों में ओपेन मांइंड शिव राम आंबेडकर फतेहपुर हाइ स्कूल बिलासा, टिकारी राज स्कूल सहित अन्य निजी और सरकारी स्कूल की टीमें भाग ले रही हैं. फाइनल मुकाबला सोमवार को होगी. आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अंजार अहमद खान, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, सुजीत कुमार, ममता कुमारी, अनुपमा सिन्हा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. सभी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आनंद शंकर तिवारी ने सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel