फोटो-मैगरा थाना के पन्छन्दा गांव में फ्लैग मार्च करते स्थानीय पुलिस व सुरक्षा बल. डुमरिया. डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इसी कड़ी में मैगरा थाने की पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने संयुक्त रूप से एरिया डोमिनेशन व सर्च अभियान चलाया. यह सर्च अभियान नारायणपुर पंचायत अंतर्गत चोन्हा, बरवाडीह, हरियोबरा, पन्छन्दा, सलाई टांड़, औरवाटांड़, पिपरबार सहित जंगली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने पुल-पुलिया, पहाड़ी चट्टानों, जंगली इलाकों और वाहनों की गहन जांच की. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर डुमरिया से सटे झारखंड बॉर्डर इलाकों में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ने संभावना को देखते हुए व ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों ने डीएम के निर्देश पर यह विशेष सर्च अभियान चलाया. मैगरा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई सुरक्षा के मद्देनज़र की जा रही है, ताकि नक्सली गतिविधियों, अवैध रुपये, मादक पदार्थ, शराब की खेप और अवैध हथियारों की आवाजाही पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों की तैनाती से जांच और भी सख्त व व्यवस्थित हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

