21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

राष्ट्रीय खेल दिवस : जेवलिन थ्रो में आदर्श अव्वल

राष्ट्रीय खेल दिवस : जेवलिन थ्रो में आदर्श अव्वल संवाददाता, गया जी. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गया जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार, खेल जिला पदाधिकारी सुरभि बाला ने संयुक्त रूप से किया. आयोजकों ने बताया कि जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से लगभग 1200 खिलाड़ी ने भाग लिया. पदाधिकारियों ने गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गया जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू, गया जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मोती करीमी, इकबाल हुसैन, हलीम ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. अंडर 20 आयुवर्ग बालक डिस्कस थ्रो में पहला स्थान शुभाष इंटरनेशनल स्कूल के हर्ष शर्मा, दूसरा स्थान डीएवी स्कूल मानपुर के छात्र सूरज कुमार, तृतीय स्थान डीएवी मानपुर के छात्र सूर्या प्रकाश ने प्राप्त किया. अंडर 14 आयु वर्ग बालक किड्स जेवलिन प्रतियोगिता में पहला स्थान जीबीएसएस टिकारी के छात्रा आदर्श कुमार, दूसरा स्थान ग्रीन फिल्ड इंग्लिश स्कूल के छात्र नीतीश कुमार, तृतीया स्थान सुभाष इंटरनेशनल स्कूल प्रिंस कुमार, अंडर 18 आयु वर्ग बालिका 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्रिया कुमारी बोधगया, दूसरा स्थान सजनी कुमारी नारी गुंजन, तृतीया स्थान अर्पण कुमारी गुंजन बोधगया ने प्राप्त किया. अंडर 10 बालिका 30 मी दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान पालक राज ने व दूसरा स्थान खुशी कुमारी नारी गुंजन, तृतीया स्थान एमआइएस टिकारी की छात्रा मानवी कुमारी, अंडर 16 बालक 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान जय हिंद पब्लिक स्कूल बोधगया के छात्र दीपक राज, दूसरा स्थान जय हिंद पब्लिक स्कूल बोधगया के छात्र भानु कुमार व तृतीया स्थान डीएवी मानपुर के छात्र ने प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel