22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा : चलायी जायेगी पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन

बड़े व छोटे रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन

गया. पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू हो रहा है. पितृपक्ष मेले से जुड़ी तैयारियों को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ लगातार बैठक हो रही है. वहीं, रेलवे अधिकारी लगातार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रहे है. ताकि, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सुविधाओं में कोई चूक न हो जाये. बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन परिचालन करने का निर्णय लिया है. ताकि, समय सीमा के अंदर पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सकें. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि पितृपक्ष मेला में आये श्रद्धालुओं को देखते हुए गाड़ी संख्या 01667 व 01668 गया-कमलापति पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी, सासाराम, पीडीडीयू जंक्शन, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन होते हुए कमलापति रेलवे स्टेशन तक चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 01701 व 01702 गया-जबलपुर पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन गया से जबलपुर रेलवे स्टेशन तक चलायी जायेगी. यह ट्रेन यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी, सासाराम, पीडीडीयू जंक्शन, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन होते जबलपुर रेलवे स्टेशन तक चलेगी. उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेले के तैयारी पूरी करने के लिए हर स्तर पर लगातार कामकाज की जा रही है. 17 सितंबर से पहले गया रेलवे स्टेशन पर हर तैयारी पूरी कर ली जायेगी. डीडीयू के डीआरएम राजेश गुप्ता ने पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले कमियों को जल्द दूर कर दें. छोटे-छोटे जरूरी काम को 10 सितंबर के अंदर पूरा करने का निर्देश जारी किया है. गया रेलवे स्टेशन पर शौचालय, स्नानघर, बिजली व पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. डीआरएम ने कहा कि पितृपक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को हर समय सहयोग किया जाये. ट्रेनों का परिचालन समय सीमा के अंदर करें. गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के बारे में हमेशा उद्घोषणा करने के लिए बोला गया. दूसरी ओर डीआरएम ने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर भवन को बनाया जा रहा है. इसके लिए हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. यहीं नहीं, इस साल कई अधूरे काम को पूरे कर दिये जायेंगे. इसके लिए अतिरिक्त मजदूर लगाये गये हैं. वहीं, दूसरी ओर वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने के बाद गया रेलवे स्टेशन पर पैसेंजरों की क्षमता एक लाख से अधिक हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel