प्रतिनिधि, डुमरिया. छकरबंधा थाना क्षेत्र के कोंकना व पिपरेहट के जंगल में सरकार की 4.14 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती नष्ट करने को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भी अभियान चलाया गया. छकरबंधा थाना अध्यक्ष शमशेर आलम समेत सुरक्षा बल, उत्पाद विभाग, वन विभाग, एसटीएफ और डुमरिया अंचल के अधिकारी के सहयोग से 4.14 एकड़ भूमि में लगी अफीम फसल को नष्ट किया गया. छकरबंधा थानाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि अफीम की खेती करने वालों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

