जिलाध्यक्ष व संभावित प्रत्याशी ने किया शुभारंभ विज्ञापन विभाग से आयी खबर गुरुआ. गुरुआ में गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक के समीप जनसुराज पार्टी के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भवानी सिंह व नीतीश कुमार दांगी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह में जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रदेश में जनसुराज पार्टी की सरकार बनी, तो बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवाओं को प्रतिमाह 2000 रुपये पेंशन मिलेगी. उन्होंने इसे पार्टी के घोषणापत्र का अहम हिस्सा बताया. संभावित प्रत्याशी नीतीश कुमार दांगी ने अपने संबोधन में शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता को चाहिए कि वे अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा और सुरक्षित रोजगार के भविष्य के लिए वोट करें. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की असली तरक्की तभी संभव होगी, जब युवा वर्ग को पढ़ाई और नौकरी के बेहतर अवसर मिलेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया. मौके पर प्रिंस कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

