फोटो- मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बल. विधानसभा चुनाव के दूसरा चरण को लेकर प्रशासनिक तैयारियां.
प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन ने अभेद्य सुरक्षा की व्यवस्था की है.प्रतिनिधि, डुमरिया
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां किया गया. इसमें प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सीमा सुरक्षा बल व अद्ध सैनिक बल को लगाया गया है. प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन द्वारा अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था किया गया था. जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इमामगंज विधान सभा क्षेत्र के तमाम नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. इन इलाकों में पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन किया गया. ताकि, मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें. विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड के सीमावर्ती इलाकों व दूसरे जिले के सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कि गयी थी. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्रों पर सीमा सुरक्षा बल व अर्द्ध सैनिक बल केा तैनात किया गया था. मतदान के पहले सुरक्षा बलों द्वारा इन क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च किया गया.. नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस की भी तैनाती है. सेवरा पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय मैगरा, छकरबंधा थाना के मतदान केंद्र संख्या 13 प्राथमिक विद्यालय पिछुलिया, मतदान केंद्र संख्या 12, व 14 उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय छकरबंधा, में मतदान केंद्र के सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल व अर्द्ध सैनिक बल सुरक्षा व्यवस्था में लगे दिखे. कई स्थानों पर चेक पोस्ट बनाये गये थे और लगातार पेट्रोलिंग जारी था.. सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सकें.पूर्व में नक्सल प्रभावित रहे ये मतदान केंद्र
उत्क्रमित मध्य विद्यालय छकरबंधा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरहा, प्राथमिक विद्वालय तारचुआं, मध्य विद्यालय पिछुलिया, मध्य विद्यालय अनरवन सलैया, मध्य विद्यालय खरदाग, मध्य विद्यालय सिलडिलीया, मध्य विद्यालय चहरा-पहरा, मध्य विद्यालय पिपरबार का मतदान केंद्र रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

