गया. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित बंधुआ-पहाड़पुर स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन कामकाज शुरू कर दिया गया है. डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) द्वारा गया-कोडरमा सेक्शन के करीब 20 किलो मीटर लंबी कॉरिडोर रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. निर्माण के तहत जमीन समतल किये जाने के साथ ही मिट्टी भराई का काम हो रहा है. बंधुआ स्टेशन के पैमार नदी पर और पहाड़पुर-गुरपा सेक्शन के ढाढ़र नदी पर रेल पुल का निर्माण के साथ ही कई पुलियों का भी निर्माण होगा. इस कार्य को मार्च 2026 तक पूरा किये जाने का है लक्ष्य निर्धारित है. एक तरफ गया को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम तेजी से की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ रेल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. ताकि, समय सीमा के अंदर ट्रेनों कर स्पीड बढ़ायी जा सकें. कुछ ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाये जायेंगे. इसकी तैयारियां रेलवे के सीनियर अधिकारियों की ओर अंदर-अंदर चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

