गया. नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के नाम पर काफी बदलाव किये गये है. इसके बाद भी कोई खास अंतर शहर के मुख्य सड़क व गलियों में नहीं दिख रहा है. निगम के कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस बारे में कुछ भी बोलने से हर वक्त बचते हैं. स्थानीय लोग अब तक सफाई में किसी तरह की सुधार की बात नहीं कबूलते हैं. एजेंसी का दवा है कि बड़े शहरों की तर्ज पर यहां सफाई करायी जा रही है. एजेंसी को फिलहाल 18 मुख्य पथों की सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके लिए एजेंसी को प्रति किलोमीटर 430 रुपये हर दिन दिये जायेंगे. यहां पर एक माह से काम भी एजेंसी ने शुरू कर दिया है. डीएम ऑफिस से वेस्ट रामसागर रोड होते हुए मंगलागौरी के रास्ते बाइपास व ईस्ट रामसागर रोड से पीरमंसूर होते हुए चांदचौरा रोड तक 18 मुख्य पथों में सफाई की जिम्मेदारी एजेंसी को दी गयी है. शनिवार की शाम करीब साढे चार बजे दोनों ही रोड में कई जगहों पर सड़क किनारे कचरा जमा ही मिला. इतना ही नहीं संसाधन के अभाव में एजेंसी के सफाईकर्मी फल के प्लास्टिक की टोकरी में कचरा उठाते दिखे. इन सारी चीजों को देख कर साफ हो जाता है कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए काम और करना होगा. लोगों को भी कचरा उठाव के बाद रोड किनारे कचरा फेंकने से परहेज करना होगा. इन मुख्य पथों को किया गया है शामिल एजेंसी की ओर से रामशीला मोड़ से किरानी घाट, किरानीघाट से गोलपत्थर होते हुए डीएम ऑफिस, जय प्रकाश झरना के रास्ते खलीश पार्क से सिकरिया मोड़ तक, रायकाशी नाथ मोड़ से बस स्टैंड होते हुए खलीश पार्क, गेवाल बिगहा मोड़ से चांदचौरा होते हुए विष्णुपद मंदिर, विष्णुपद मंदिर से श्मशानघाट होते हुए बंगाली आश्रम तक, बंगाली आश्रम से बाइपास रोड तक, ईस्ट रामसागर रोड से पीरमंसूर होते हुए चांद चौरा, डीएम ऑफिस से वेस्ट रामसागर रोड होते हुए मंगलागौरी के रास्ते बाइपास तक, राजेंद्र आश्रम गोदावरी रोड होते हुए मंगलागौरी मोड़, काशीनाथ मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए स्टेशन तक, स्टेशन से बैरागी मोड़ होते हुए बागेश्वरी गुमटी तक, बागेश्वरी गुमटी से रामशिला मोड़, मिर्जागालिब मोड़ से डेल्हा पुलिस थाना तक, जयप्रकाश झरना से सर्किट हाउस होते हुए आशा सिंह मोड़ के रास्ते गया कॉलेज मोड़ तक, ओटीएम पांच नंबर गेट से विपार्ड होते हुए बाइपास के रासते सीताकुंड तक, सीताकुंड से मुफस्सिल मोड़ होते हुए पुल के रास्ते किरानी घाट तक, जेलर आवास से डीएम आवास होते हुए एसएसपी आवास तक, किरानी घाट से जैन मंदिर के रास्ते पीरमंसूर तक, मिर्जागालिब कॉलेज से कटारी हिल होते हुए एएम कॉलेज तक सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. एजेंसी का दावा बेहतर है सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि गौरव मिश्रा ने बताया कि उनकी एजेंसी के माध्यम से शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है. किसी जगह पर कचरा नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि उनकी एजेंसी गोवा, पटना आदि जगहों पर सफाई की जिम्मेदारी संभाल रही है. उनके हिसाब से लोग सफाई को सराह रहे हैं. यहां पर 15 अप्रैल से मशीन से सफाई शुरू कर दी जायेगी. क्या कहते हैं स्वच्छता पदाधिकारी सफाई को लेकर एजेंसी को बार-बार हिदायत दी जा रही है. निगम की ओर से कोशिश की जा रही है कि सफाई को किसी भी हालत में दुरुस्त रखा जाये. शिकायत मिलते ही इसकी सूचना एजेंसी को दे दी जाती है. फिलहाल मशीन से सभी जगहों पर सफाई नहीं शुरू की गयी है. सोनू कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी, नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है