गया. नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गया में पांच दिन से चल रहे अंतर राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ. इसमें नागालैंड के 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया. शिविर के पांचवें और अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद लड्डू भंडार के निदेशक सह समाजसेवी प्रमोद भदानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मानपुर प्रखंड के बीडीओ वेद प्रकाश कुमार, कैमूर जिला युवा पदाधिकारी सुशील करोलिया, गया जिला युवा पदाधिकारी हेमंत माथुरिया, नवीन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रमोद भदानी ने कहा कि युवाओं को अपने देश की सभ्यता संस्कृति का सम्मान करना चाहिये. हम भले देश के अलग अलग राज्यों से हों, लेकिन हम सभी भारतीय हैं. अपने देश के सम्मान में हमेशा तात्पर्य रहना चाहिये. वेद प्रकाश ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऐसे कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है. जिसमें युवाओं में कौशल विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण और देश के प्रति सम्मान की भावना प्रवाहित होती है. इस कार्यक्रम में नागालैंड व बिहार के युवाओं के द्वारा अपने संस्कृति की झलक की प्रस्तुति दी. समापन समारोह में पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आये स्वयंसेवकों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्वयंसेवक पवन मिश्रा ने कहा कि नागालैंड के सभी 27 प्रतिभागि विगत पांच दिन में बिहार के इतिहास जानने के साथ साथ बिहार के धरोहरों का भी परिभ्रमण किया. बिहार के लोकप्रिय भोजन लिट्टी चोखा, गयाजी के प्रसिद्ध तिलकुट, अनरसा, लायी जैसे लजीज व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया. मौके पर मैक्स अवस्थी, सुशील करोलिया, करन कुमार, पवन मिश्रा, अमित यादव, शिवनंदन दास, रितिक रौशन, आदित्य मिश्रा, राहुल सिसोदिया, दीपक कुमार, नंदनी गुप्ता व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

