36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गया के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति, शहर में जल्द होगा फ्लाइओवर का निर्माण

गया शहर में जल्द ही फ्लाइ ओवर निर्माण पर विचार होगा, ताकि जाम का स्थायी निदान हो सके. प्रभारी मंत्री ने कहा कि गया के विकास के लिए तकनीकी संभाव्यता और निधि की उपलब्धता के आधार पर काम किए जायेंगे.

पटना. गया शहर में लगने वाली जाम को जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. विधान परिषद में सोमवार को जदयू के अफाक अहमद खां के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि गया शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर गया में पर्यटकों के लिए लगातार काम हो रहा है. गया एक अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थल है, जहां देश एवं विदेशों से लोग पहुंचते हैं. ऐसे में सरकार के द्वारा फल्गु नदी पर छह लेन की सड़क बनायी गयी है.

जाम के स्थायी निदान के लिए बनेगा फ्लाइओवर

आलोक मेहता ने बताया कि घुघड़ी टाड़ के पास भी बाइपास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. डेलहा के लिए एक पुल एवं सड़क का निर्माण हुआ है. वहीं, इसे जोड़ने के लिए विभागीय स्तर पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही वहां फ्लाइ ओवर निर्माण पर विचार होगा, ताकि जाम का स्थायी निदान हो सके. प्रभारी मंत्री ने कहा कि गया के विकास के लिए तकनीकी संभाव्यता और निधि की उपलब्धता के आधार पर काम किए जायेंगे.

प्राथमिकता के आधार पर होगा सड़क निर्माण का काम

विधान परिषद में खालिद अनवर के सवाल पर मंत्री ने कहा कि शिवहर और पूर्वी चंपारण के बीच मोतिहारी- ढाका-बेलवाघाट सड़क जर्जर है. इसे दुरुस्त करने के लिए नाबार्ड से मंजूरी ली जा रही है. प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क का निर्माण किया जायेगा. सर्वेश कुमार के समस्तीपुर में मुक्तापुर हाइस्कूल से झिल्ली चौक, समस्तीपुर शहर के बीच रेलवे गुमटी पर आरओबी बनाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि एकरारनामा की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द काम शुरू हो जायेगा.

Also Read: बिहार के शिक्षा विभाग में होने वाली है बंपर बहाली, तीन लाख से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति, जानें डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें