गया जी. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक द्वारा श्री अरविंदो सोसायटी के कार्यक्रम ‘रूपांतर’ के तहत स्नातक हिंदी शिक्षकों के लिए योग्यता आधारित शिक्षा (सीबीएल) पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ. पटना संभाग के तत्वाधान में बोधगया स्थित होटल डेल्टा इंटरनेशनल में आयोजित यह कार्यशाला 28 नवंबर तक चलेगी. उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने मुख्य संसाधिका स्वाति परमार और एकता वत्स का स्वागत कर किया. प्राचार्य ने कहा कि यह कार्यशाला शिक्षकों के पेशेवर विकास में सहायक होगी और विद्यार्थियों तक इसका लाभ प्रत्यक्ष पहुंचेगा. कार्यक्रम संचालन डॉ. ललिता श्रीवास्तव ने किया, जबकि आयोजन में अनुपम भारद्वाज, सैयद शाकिब महमूद, किरण कुमारी और आरती कुमारी का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

