8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रथम महिला एथलेटिक्स लीग गया में 22 से

गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में होगा आयोजन

गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में होगा आयोजन

संवाददाता, गया जी

जिले में प्रथम महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन 22 नवंबर को हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम गांधी मैदान में होगा. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ ललित भनोट एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के संयुक्त प्रयास से खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला एथलेटिक्स लीग पूरे देश में होंगी. जिला एथलेटिक्स संघ की अध्यक्ष मोती करीमी ने बताया कि इस लीग का आयोजन गया में पहली बार हो रहा है. टेक्निकल चेयरमैन सूरज कुमार सुमन ने बताया कि भारत सरकार के युवा मामलों के मंत्रालय की ओर से खेलो इंडिया की तर्ज पर अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है. महिला लीग में अंडर 14 व 16 आयु वर्ग की लड़कियां भाग लेंगी. अंडर 14 आयु वर्ग की ट्राईथलन ए में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद, ट्राईथलन बी में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद और बैक थ्रो, एक किलो भार का गोला अपने दोनों हाथों से अपने सिर के ऊपर से पीछे की ओर फेंका जायेगा. ट्राईथलन सी में 60 मीटर दौड़, लांग जंप और 600 मीटर दौड़. अंडर 16 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, लांग जंप और 600 मीट दौड़ का आयोजन किया जायेगा. किट्स भाला फेंक प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी.

खिलाड़ियों का इंट्री फीस निशुल्क

प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म 21 दिसंबर से 2011 से 20 दिसंबर 2013 के मध्य व अंडर 16 वर्ग में भाग लेने वाली खिलाड़ियों का जन्म 21 दिसंबर 2009 दिसंबर 2011 के मध्य होनी चाहिए. जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी व अन्य की महिला खिलाड़ी भाग ले सकेंगी. खिलाड़ियों की इंट्री फीस निशुल्क है. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक है. जिला एथलेटिक्स संघ कार्यालय खेल परिसर में जमा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel