शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
संवाददाता, गया जी़
गया कॉलेज के प्रबंधन विभाग में एमबीए सत्र: 2023-25 की छात्रा मयूरी कुमारी के आकस्मिक निधन की खबर पर शोक जताया गया. शोक सभा का आयोजन कर विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कॉलेज के पीआरओ डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बतलाया कि मयूरी कुमारी कॉलेज की एक मेधावी छात्रा थी. मयूरी का जाना पूरे कॉलेज परिवार को झकझोर कर रखा है. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि छात्रा का असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस पीड़ा को सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें. प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ अम्बरीश नारायण ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मयूरी एक अनुशासित व लगनशील छात्रा थी. उसके असामयिक निधन से विभाग ने एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को खोया है. यह अपूरणीय क्षति न केवल उसके परिवार के लिए, बल्कि इस विभाग के लिए भी अत्यंत पीड़ादायक है. हम सभी प्रबंधन विभाग की ओर से शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. गौरतलब है कि दो महीने पहले मयूरी की शादी हुई थी और दिल्ली में ससुराल में निधन हो गया. सभी ने इंसाफ की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है