23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इथेनॉल टैंकर में लगी भीषण आग, गया में पलटे टैंकर को क्रेन से उठाने के दौरान हुआ हादसा

Ethanol Tanker: पलटने के समय टैंकर सुरक्षित था, लेकिन जैसे ही उसे उठाने के लिए क्रेन को लाया गया तो बिजली के तार के संपर्क में आने से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया.

Ethanol Tanker: गया. बिहार के गया में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग (एनएच-83) पर टेकुना फार्म के पास बुधवार की देर रात इथेनॉल से फुल टैंकर अचानक पलट गया. पलटने के समय टैंकर सुरक्षित था, लेकिन जैसे ही उसे उठाने के लिए क्रेन को लाया गया तो बिजली के तार के संपर्क में आने से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. आग ने एक क्रेन को भी अपनी चपेट में ले लिया. इतना ही नहीं बल्कि अगलगी की इस घटना में सड़क के किनारे स्थित कई दुकानें जलकर राख हो गईं. आग इतनी भयावह थी कि कुछ देर के लिए एनएच-83 पर आवागमन ठप हो गया.

फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर किया काबू

आग की लपटें कुछ दूर तक दिख रही थीं. इस दौरान आसपास के कुछ लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर गया और बोधगया से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इसके बाद कड़ी मशक्कत करते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. एक बड़ा हादसा जरूर टल गया लेकिन इस घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी जरूर मच गई थी. हालांकि समय रहते सब कुछ नियंत्रण में कर लिया गया. घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

आग लगने का कारण बताया गया शॉर्ट सर्किट

घटनास्थल पर पहुंचे फायर ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि सूचना के बाद आग बुझाने के लिए टीम मौके पर पहुंची. शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फायर बिग्रेड को दूसरा वाहन लाना पड़ा. जान-माल की क्षति नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि टैंकर से थोड़ा इथेनॉल निकलने के चलते इतनी बड़ी घटना हुई है. अगर पूरा इथेनॉल निकल जाता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी. आग बुझाने के बाद टीम ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें