19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीबीएम कॉलेज : ब्लिस कोर्स में ऑफलाइन मोड में नामांकन 18 तक

स्नातक पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं के लिए जांच परीक्षा शुरु

स्नातक पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं के लिए जांच परीक्षा शुरु गया जी. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में बीए/बीएससी तथा बीकॉम सत्र 2023 से 2027 की सेमेस्टर फाइव की छात्राओं के लिए 13 से 15 अक्तूबर तक दो पालियों में आंतरिक आकलन जांच परीक्षा शुरु हो गयी. कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि बीए/बीएससी/बीकॉम के सत्र 2024 से 2028 की सेमेस्टर तीन कक्षा की छात्राओं की सीआइए परीक्षाएं 16 से 18 अक्तूबर तक आयोजित होंगी. कॉलेज की प्राचार्य डॉ सीमा पटेल के निर्देशानुसार बीए/बी एससी/बीकॉम सत्र 2025 से 2029 की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए सीआइए जांच परीक्षा दीपावली व छठ की छुट्टियों के बाद 30 से एक नवंबर तक चलेंगी. सभी छात्राओं को समय से आकर सीआइए जांच परीक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य है. जो छात्राएं इन परीक्षाओं में किसी भी कारण से अनुपस्थित रह जाती हैं, तो उन्हें रीटेस्ट देने के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ कॉलेज में 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा. साथ ही, जो छात्राएं सत्र 2025-26 में ब्लिस (बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस) में नामांकन लेना चाहती हैं, वे कॉलेज आकर ऑफलाइन माध्यम से 18 अक्तूबर तक नामांकन प्रपत्र अनिवार्य रूप से जमा कर दें. डॉ रश्मि ने बताया कि मंगलवार 14 अक्तूबर को आंतरिक परीक्षा के बाद प्राचार्य की उपस्थिति में एमिटी व एलपीयू यूनिवर्सिटीज के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के लिए करियर काउंसेलिंग सेशन का आयोजन किया जायेगा. प्राचार्य ने एमयू में एनएसएस स्थापना दिवस पर आयोजित गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर चयनित एनएसएस स्वयंसेवक लवली कुमारी का उत्साहवर्द्धन भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel