डुमरिया.
प्रखंड अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों पर साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को सीओ संजय कुमार व थानाध्यक्ष राजू कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. प्रशासनिक टीम ने कांसा बांध, पकवा बांध, महुड़ी आहार स्थित सोनदाग बांध, काचर पंचायत अंतर्गत काचर बांध, सिलडिलिया बांध, भंगिया पंचायत में मोहन बांध पर घाट समेत अन्य घाटों का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि छठ पूजा को लेकर सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया है, ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं जाने पाये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक घाट पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं. संवेदनशील घाटों की पहचान कर विशेष निगरानी रखी जायेगी. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पुलिस बल अलर्ट मोड में रहेगा. मौके पर संजीव पाठक, बीरवल राय, राहुल सोनी, महेंद्र दास, श्यामनंदन पासवान सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

