गया जी. किलकारी के बच्चों ने मंगलवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया. बच्चों ने किलकारी कैंपस के अंदर अलग-अलग फोटोग्राफी की, इसकी बारीकियों को समझा. बच्चे अपने फोटोग्राफ्स को लेकर बहुत उत्साहित थे. क्योंकि इस बहाने बच्चों ने फोटो फ्रेम करना और क्लिक करना सीखा. बच्चों ने पूरे कैंपस में नेचर फोटोग्राफी की. उन्हें बताया कि प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है. किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया की खींची गई तस्वीरों को देखकर उनमें से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को बुधवार को किलकारी परिसर में सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर कई अभिभावक भी किलकारी में जुटे. इस अवसर पर कोलकाता से वरिष्ठ अंकेक्षण संदीप प्रामाणिक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

