गया जी. डीएवी मेडिकल यूनिट में 27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण के चौथे दिन गुरुवार को कैडेटों को योगाभ्यास कराया गया. कैडेटों को शीर्षसण, पद्धमासन, सूर्य नमस्कार, हलासन, बजरंग आसन, ताडासन, अलोम विलोम जैसे अन्य योग कराये व दैनिक जीवन में इसके फायदे गिनाये. कैंप कमांडेंट कर्नल अमर सुधीर पारकर ने बताया कि 618 एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न टुकड़ियों में बांटकर अलग अलग गतिविधि करायी गयी. इसमें ड्रिल, मैप रीडिंग, फायर फाइटिंग, ओब्सटेकल ट्रेनिंग कराये गये. एसोसिएट एनसीसी सेकंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट व पारस्परिक संचार के बारे में विस्तार से बताया. शिविर में विभिन्न टुकड़ियों में प्रशिक्षित करने के लिए 27 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर सरदारी लाल समेत छह अन्य एनसीसी पदाधिकारी सुरेश कुमार, मिथलेश कुमार, दयानंद कुमार, जेसीओ राम विनय शर्मा, एम पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, अभिरंजन, मनोज राणा, सूरज सोरेन, नायब सूबेदार व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है