गया. 27 बिहार बटालियन एनसीसी, गया द्वारा डीएवी मेडिकल यूनिट में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश ने बुधवार को किया. कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उन्होंने प्रशिक्षण गतिविधियों, स्टाफ कार्यों, फायरिंग रेंज, ड्रिल ग्राउंड व मेस आदि का जायजा लिया. उन्होंने टीम वर्क की भावना से काम करने और योग्य कैडेट्स को विशेष प्रशिक्षण देने की सलाह दी. समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कैंप फायर का आयोजन हुआ, जिसमें उत्कृष्ट कैडेट्स को सम्मानित किया गया. शिविर में एनसीसी अधिकारी, जेसीओ, सूबेदार और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है