23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक चोर गिरोह का खुलासा

फर्जी कागज बनाकर बाइक बेचने वाले तीन गिरफ्तार

फर्जी कागज बनाकर बाइक बेचने वाले तीन गिरफ्तार शेरघाटी. स्थानीय पुलिस ने चोरी की बाइक को फर्जी कागज बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आइपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष शिवम धाकड़ ने बताया कि आरोपित चोरी के वाहनों के फर्जी कागज बनाकर बेचने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 एडी 7803 के सत्यापन के लिए संदेह के आधार पर थाना लाया गया. बाइक के साथ बहेरी गांव के रहने वाले अनिल कुमार पिता राजकुमार रविदास को भी थाने लाया गया. पूछताछ में उसने बताया कि ₹35000 में गुरुआ थाना क्षेत्र के कोईरी बिगहा गांव के रहने वाले शशि रंजन उर्फ टिंकू कुमार पिता दिनेश प्रसाद से बाइक खरीदी है. गाड़ी का पेपर उन्हीं के पास है. अनिल ने फोन कर टिंकू को पेपर के साथ थाने में बुलाया. यहां गाड़ी का कागजात देखने पर फर्जी निकला. गाड़ी का चेचिस नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर मैच नहीं कर रहा था. जांच में पाया गया कि जब्त बाइक बेतिया पश्चिम चंपारण के रहने वाले शाहबाज अहमद के नाम से रजिस्टर्ड है. इस रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक अभी भी उसके पास मौजूद है. पुलिस ने शशिरंजन उर्फ टिंकू से पूछताछ की, तो पता चला कि उसके रिश्तेदार जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के रहने वाले कुंदन कुमार ने तीन-चार बाइकें दी थीं. उसकी बिक्री की गयी है. उसमें से एक बाइक को शेरघाटी पुलिस ने पकड़ा है. शशिरंजन के निशानदेही पर पुलिस ने पटना के कदमकुआं थाना के सहयोग से बैरिया बस स्टैंड के सामने से कुंदन कुमार, पिता चंद्रिका कौर, कचनाम मखदुमपुर को गिरफ्तार किया. कुंदन ने पूछताछ में बताया कि हम लोग फर्जी कागज बनाकर चोरी की गाड़ी का व्यापार करते हैं. इसमें मेरे साथ वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर सिंघाड़ा के रहने वाले मंटू शाह, पिता ओमप्रकाश शाह, पटना सिटी के रहने वाले आफताब आलम भी शामिल हैं. आफताब को कुछ समय पहले ही गांधी मैदान थाना कांड संख्या 608/ 23 में पुलिस ने जेल भेज दिया था. आफताब बनाता था फर्जी कागज आरोपियों ने बताया कि फर्जी कागजात बनाने का काम आफताब करता था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रकाश कुमार को भी फर्जी कागजात बनाकर एक बाइक दी थी. बांकेबाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय सिंह को भी एक फर्जी कागजात बनाकर बाइक दी गयी थी, जिसे अपराधियों ने लूट ली थी. पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया. परंतु, फर्जी कागजात होने के कारण न्यायालय से बाइक रिलीव नहीं की गयी. जांच में सिवान की निकली बाइक इसके बाद पुलिस ने इमामगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रकाश कुमार के घर जांच की. प्रकाश ने बताया कि बाइक शशिरंजन और टिंकू कुमार ने दी है. इतना ही नहीं, आरसी एवं नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर गाड़ी स्थानांतरण कागजात दिया गया था. इसकी जांच में पाया गया कि गाड़ी मालिक का नाम प्रमोद कुमार है, जो सिवान के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुआ थाना क्षेत्र के कोईरी बिगहा गांव के रहने वाले शशि रंजन उर्फ टिंकू कुमार, जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कुंदन कुमार एवं वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा के रहने वाले मंटू शाह को पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel