ट्रैफिक की समस्या को लेकर डीइओ ने दिये निर्देश
संवाददाता, गया जी. बाेधगया में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर कार्यक्रम निर्धारित है. इस संबंध में जिलाधिकारी शशांक शुभांकर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को शुक्रवार को बंद करने का पत्र जारी किया है. जिला प्रशासन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कई जिलों व विभिन्न मार्गों से हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों से लोगों के भाग लेने की संभावना है, जिसके कारण पूरे जिले में यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है. सुचारू यातायात संचालन के लिए कार्रवाई की जा रही है, फिर भी सावधानी के तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों की सुविधा को देखते हुए उस दिन विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रखना उचित प्रतीत होता है. इसी आलोक में डीइओ ने निर्देश दिया कि गया जी जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 22 अगस्त को बंद रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

