गया : जदयू से निलंबित एमएलसी और आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की मां मनोरमा देवी के सील घर में भीषण चोरी होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जब शनिवार को सील घर को खोलने के लिये पुलिस पहुंची तब इसका खुलासा हुआ. घर से गहने-जेवर के अलावा नकदी सहित लाइसेंसी हथियार भी चोरी हो गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को जब पुलिस उत्पाद विभाग की टीम पटना हाइकोर्ट के आदेशानुसार एमएलसी के आवास को खोलने के लिए पहुंची तो इसका खुलासा हुआ. मकान को पुलिस एमएलसी के पति बिंदी यादव की हाजिरी में खोल रही थी. मुख्य कमरे में जाने के बाद देखा गया कि घर का सारा समान फर्श पर बिखरा पड़ा है और कई आलमारी भी खुले पड़े थे.
पुलिस की जांच में पाया गया कि मकान के पिछले हिस्से में लगे ग्रिल को उखाड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया था. ग्रिल का ताला भी तोड़ दिया था. वहीं दूसरी ओर एमएलसी ने इस घटना के बाद बयान दिया है कि प्रशासन ने घर सील किया था प्रशासन जाने. मनोरमा देवी के मुताबिक उनकी काफी संपत्ति चोरी हुई है.