गया शहर से शाने अली की स्काॅर्पियो बरामद
गया : थानाध्यक्ष हत्याकांड को सुलझाने को लेकर कोठी पहुंचते ही डीअाइजी ने खुद कमान संभाल ली. करीब 10 बजते-बजते डीआइजी, एसएसपी व सिटी एसपी ने निष्कर्ष निकाला कि थानाध्यक्ष हत्याकांड में इमामगंज थाना के समसाबाद के रहनेवाले शाने अली का हाथ है. घटनास्थल से ही डीआइजी ने शाने अली की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया और समसाबाद, कोठी, हेमजापुर व गया शहर में स्थित उसके सभी ठिकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया. डीआइजी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम में शामिल सिटी एसपी अवकाश कुमार, शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद व इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक ने समसाबाद में छापेमारी की.
पुलिस की दूसरी टीम में बांकेबाजार थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, रोशनगंज थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार, सलैया थानाध्यक्ष रविभूषण, सहित टेक्निकल सेल के अधिकारियों ने कोठी व आसपास के इलाकों में छापेमारी की. तीसरी टीम में शामिल इमामगंज थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष निशांत कुमार, चेरकी थानाध्यक्ष अरुण कुमार व गुरुआ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा ने इमामगंज व सिद्धपुर इलाके में छापेमारी की.
चौथी टीम में शामिल आमस थानाध्यक्ष उतम कुमार व उनकी टीम ने शेरघाटी व हेमजापुर इलाके में छापेमारी की. वहीं, पांचवीं टीम में शामिल सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण व डेल्हा इंस्पेक्टर अजय कुमार ने शहर के दुर्गाबाड़ी, इमरान कालोनी न्यू करीमगंज सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की. गया शहर से उसकी स्कार्पियो बरामद की गयी.
डीआइजी व एसएसपी ने की पूछताछ: पुलिस टीम ने सोमवार की दोपहर तीन बजे तक छापेमारी के दौरान शाने अली खान के छह समर्थकों को हिरासत में लेने में सफलता पायी. पुलिस गिरफ्त में आनेवाले समर्थकों में मोहम्मद फैसल, मोहम्मद फैसल जमील, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद सेराज, मोहम्मद मुरार व मोहम्मद तनवीर शामिल हैं. थाने पर चहल-पहल अधिक होने के कारण सभी को हवालात में रखा गया. इसके बाद बारी-बारी से सभी छहों को बुला कर डीआइजी व एसएसपी ने पूछताछ की.
शाने अली का खंगाला आपराधिक इतिहास: कोठी थाने में कैंप के दौरान डीआइजी सौरभ कुमार व एसएसपी गरिमा मलिक ने शाने अली खान का आपराधिक इतिहास खंगाला. पता चला कि शाने अली खान के विरुद्ध कोठी थाने में छह मामले दर्ज हैं. कोठी थाने में पोस्टेड एएसआइ ने डीआइजी व एसएसपी को बताया कि उक्त सभी कांडों में शाने अली के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है. इन कांडों के अलावा चतरा जिले के कई थानों में शाने अली के विरुद्ध मामले दर्ज हैं. उन मामलों में शाने अली की गिरफ्तारी को लेकर वारंट से संबंधित कागजात आते रहते हैं. एएसआइ ने बताया कि शाने अली के विरुद्ध कोठी थाने में पहली प्राथमिकी नौ मई 1987 को (कांड संख्या-50/87) दर्ज हुई थी. इसमें धारा 457 व 380 का प्रयाेग किया गया था.
30 नवंबर 2015 को कोठी थाने पर हुए हंगामा की हुई समीक्षा: 30 नवंबर 2015 को कोठी थाने पर शाने अली खान व उनके समर्थकों द्वारा किये गये हंगामे की समीक्षा डीआइजी सौरभ कुमार व एसएसपी गरिमा मलिक ने की. थाने के एएसआइ ने अधिकारियों को बताया कि 30 नवंबर 2015 को हुई घटना में शाने अली के विरुद्ध कोठी थाना में कांड संख्या 30/15 दर्ज था. इसमें धारा 307, 27 आर्म्स एक्ट, 147, 148, 149, 337, 338, 341, 332, 353, 447 व 120 बी के तहत प्राथमिकी हुई थी.
29 फरवरी 2012 को भी दर्ज हुआ था मामला: एएसआइ ने डीआइजी व एसएसपी को बताया कि 29 फरवरी 2012 को शाने अली के विरुद्ध कोठी थाने में 27 आर्म्स एक्ट, 506, 504, 379, 325, 323, 342, 341, 149, 148 व 147 के तहत मामला दर्ज हुआ था. इसके अतिरिक्त 23 मार्च 1991 को भी शाने अली के विरुद्ध धारा 364, 374, व 387 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था. इसके अतिरिक्त शाने अली के विरुद्ध 10 अप्रैल 2011 को कांड संख्या 36/11, 25 जून 1991 को कांड संख्या 54/91 व 13 अप्रैल 1993 को कांड संख्या 26/93 में शाने अली को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
