Advertisement
एमयू का वार्षिक खेलकूद कैलेंडर जारी, एक सितंबर से शुरुआत, फुटबॉल से होगा आगाज
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 2016-17 का वार्षिक खेलकूद कैलेंडर जारी कर दिया है. एमयू के खेलकूद निदेशक ने कैलेंडर जारी करते हुए एमयू के सभी अंगीभूत काॅलेजों को भी इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है, ताकि तय तिथि को संबंधित कॉलेजों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जा सके और अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 2016-17 का वार्षिक खेलकूद कैलेंडर जारी कर दिया है. एमयू के खेलकूद निदेशक ने कैलेंडर जारी करते हुए एमयू के सभी अंगीभूत काॅलेजों को भी इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है, ताकि तय तिथि को संबंधित कॉलेजों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जा सके और अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टीम तैयार की जा सके. खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक सितंबर से 26 नवंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा. इनमें से चयनित खिलाड़ियों की टीम बना कर अंतरविश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों व पीटीआइ को भी सूचना भेजी जा रही है कि वे अपने-अपने कॉलेजों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करा कर टीम तैयार कर लें और निर्धारित तिथियों को तय स्थानों पर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिताओं में टीम को शामिल करायें.
शिक्षक दिवस पर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता
एमयू की खेलकूद शाखा ने आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन कराना तय किया है. खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में सभी कॉलेजों की टीमों को शामिल होना अनिवार्य है. इसके लिए 30 अगस्त तक टीम के शामिल होने की सूचना कॉलेजों के पीटीआइ एमयू मुख्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध करा दें. उन्होंने बताया कि जिन कॉलेजों की टीम चार अगस्त की शाम को एमयू मुख्यालय पहुंच जायेगी, उनके रहने व खाने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को सुबह छह बजे ओटीए के गेट नंबर एक (सिकरिया मोड़) से दौड़ प्रतियोगिता शुरू होगी व मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंच कर समाप्त होगी.
कैंपस में होंगी 15 प्रतियोगिताएं
अंतरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत एमयू कैंपस में 15 प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इनमें एक से 16 सितंबर तक फुटबॉल, पांच से छह सितंबर तक बैडमिंटन (पुरुष, महिला), छह व सात सितंबर को टेबुल टेनिस (महिला, पुरुष), सात से नौ सितंबर तक शतरंज (महिला, पुरुष), 19 से 21 सितंबर तक कबड्डी (महिला, पुरुष), 20 व 21 सितंबर को वॉलीबॉल (महिला), 22 व 23 सितंबर को मुक्केबाजी (महिला, पुरुष), 23 व 24 सितंबर को वेट व पावर लिफ्टिंग (महिला, पुरुष), 24 व 25 सितंबर को कुश्ती (महिला, पुरुष), 26 व 27 को शूटिंग (महिला,पुरुष), 11 व 12 नवंबर को बॉल बैडमिंटन (महिला, पुरुष) व 17 से 19 नवंबर तक एथलेटिक्स (महिला, पुरुष) का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही टीएस कॉलेज हिसुआ में 14 व 15 अक्तूबर को वॉलीबॉल (पुरुष), एसएस कॉलेज जहानाबाद में 19 व 20 अक्तूबर को खो-खो (पुरुष) व 24 व 25 अक्तूबर को खो-खो (महिला) का आयोजन अरविंद महिला कॉलेज पटना में होगा. बास्केटबॉल (पुरुष) का आयोजन 11 व 12 नवंबर को एएन कॉलेज पटना व 21 से 26 नवंबर तक क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता बीडी कॉलेज पटना में आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement