प्रसव से पहले नर्स लेती है पैसेफोटो-03-चंडीस्थान स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र.चंडीस्थान स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में भरती मरीजों ने लगाया आरोपदो महिला मरीजों ने कहा-प्रसव के लिए एएनएम ने लिये एक हजार रुपये प्रतिनिधि, शेरघाटीचंडीस्थान स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में मरीजों से स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा आर्थिक दोहन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों ने बताया कि सामान्य प्रसव में भी महिलाओं से एक हजार रुपये तक वसूला जाता है. पैसों का खेल वर्षों से चल रहा है. रविवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंची गम्हरिया की रहनेवाली रूबीना खातून व वृंदावन के रीता देवी ने बताया कि प्रसव से पहले एएनएम मालती देवी ने 1500 रुपये की मांग की. काफी मान-मनौव्वल के बाद एक हजार रुपये पर बात तय हुई. इसके बाद जाकर रीता देवी का प्रसव हुआ, जबकि रूबीना अभी भी स्वास्थ्य केंद्र में भरती है. रीता ने बताया कि पैसे देने के लिए बकरी बेचनी पड़ी. उधर, अन्य मरीजों ने बताया कि अस्पताल में दवा भी नहीं मिलती है. सभी दवाएं बाजार से खरीदनी पड़ती है. इस संबंध में आमस पीएचसी प्रभारी डाॅ सुल्तान अंसारी ने बताया कि महिला कर्मचारी की शिकायत मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि चंडीस्थान चंडीस्थान स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के अक्सर बंद रहने की भी शिकायत मिलती है. रात में तो केंद्र हमेशा बंद रहता है. यहां से आमस पीएचसी की दूरी करीब पांच किलोमीटर है. ऐसे में प्रसव पीड़ा के बाद महिलाओं व अन्य मरीजाें को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है.बच्चों को पिलायी गयी पोलियो की दवाशेरघाटी. रविवार को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डाॅ शहाबुद्दीन व बीडीओ अजय कुमार ने संयुक्त रूप से नवजात को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. उपाधीक्षक ने बताया कि पोलियो उन्मूलन अभियान में लगे 12 ट्रांजिट, 17 सुपरवाइजर व 46 कर्मचारी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिला रहे हैं.
प्रसव से पहले नर्स लेती है पैसे
प्रसव से पहले नर्स लेती है पैसेफोटो-03-चंडीस्थान स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र.चंडीस्थान स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में भरती मरीजों ने लगाया आरोपदो महिला मरीजों ने कहा-प्रसव के लिए एएनएम ने लिये एक हजार रुपये प्रतिनिधि, शेरघाटीचंडीस्थान स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में मरीजों से स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा आर्थिक दोहन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement