33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट में मोक की टीम जीती

क्रिकेट में मोक की टीम जीतीटिकारी. दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब, मऊ के तत्वावधान क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को हाइस्कूल मैदान पर मोक व हापचक की टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुई मोक की टीम ने 16 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने […]

क्रिकेट में मोक की टीम जीतीटिकारी. दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब, मऊ के तत्वावधान क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को हाइस्कूल मैदान पर मोक व हापचक की टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुई मोक की टीम ने 16 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हापचक की टीम 13 ओवरों में 82 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. इस तरह मोक की टीम ने 46 रन से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब लालू को दिया गया. यह जानकारी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य राजू रंजन, संजीव कुमार, चिंटू कुमार, रोशन कुमार व रोहित कुमार ने दी. एसएन सिन्हा कॉलेज में बैठक चार कोटिकारी. एसएन सिन्हा, कॉलेज टिकारी के छात्र-छात्राओं को नव वर्ष में से पढ़ाई की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके लिए शिक्षकों की कमी को दूर किया जा चुका है. वहीं, नये साल से जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत में कम होगी, तो उन्हें फार्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नान्हू प्रसाद सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ अंबिका प्रसाद ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि आगामी चार जनवरी को अभिभावकों, छात्रों व शिक्षकों की एक बैठक बुलायी गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा फोटो-03 – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं.प्लस टू विद्यालय में वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण प्रतिनिधि, टिकारीप्लस टू विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह ने दीप जला कर किया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वार्षिकोत्सव से पहले चित्रकला, संगीत, अनुशासन व नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य दुर्गा कुमारी ने की. इस मौके पर प्रकाश विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें