बोधगया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोवा यात्र में जिले के विभिन्न स्थलों के दौरे को लेकर सोमवार को बीटीएमसी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक की. सुरक्षा में कोई सुराख न रह जाये, इस पर पुलिस अधिकारी ज्यादा गंभीर हैं.
सूचना के अनुसार, गुरुवार को सीएम का दौरा बोधगया के शेखवारा गांव में होना है. यहां श्रीविधि से खेती करने वाले किसानों से मुलाकात व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भी सीएम रू-ब-रू होंगे. संभावना यह भी है कि मुख्यमंत्री महाबोधि मंदिर भी जायेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में डीआइजी नैयर हसनैन खां, एसएसपी गणोश कुमार, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, डीएसपी राकेश दूबे, इंस्पेक्टर सूर्यदेव कुमार व थानाध्यक्ष टीएन तिवारी शामिल थे. बैठक दो चरणों में हुई.