35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वजीरगंज में की गयी सड़क की सफाई

फोटो-प्रतिनिधि, वजीरगंज बाजार के वर्णवाल ज्वेलर्स से वजीरगंज चौराहे तक शिक्षक कॉलोनी व बाजार के दो दर्जन युवाओं ने किड्स केयर प्ले स्कूल के व्यवस्थापक पंकज कुमार की देखरेख में मुख्य सड़क की सफाई की़ अहले सुबह ही युवाओं की टोली ने सड़क की सफाई करने में जुट गये थे. पंकज कुमार ने वजीरगंज विधायक […]

फोटो-प्रतिनिधि, वजीरगंज बाजार के वर्णवाल ज्वेलर्स से वजीरगंज चौराहे तक शिक्षक कॉलोनी व बाजार के दो दर्जन युवाओं ने किड्स केयर प्ले स्कूल के व्यवस्थापक पंकज कुमार की देखरेख में मुख्य सड़क की सफाई की़ अहले सुबह ही युवाओं की टोली ने सड़क की सफाई करने में जुट गये थे. पंकज कुमार ने वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह से बाजार में डस्टबीन उपलब्ध करवाने की मांग की. इस पर विधायक ने अविलंब डस्टबीन देने का आश्वासन देते हुए कहा कि डस्टबीन के बिना सफाई अभियान पूरा नहीं हो सकता़ सफाई करने में क्रेन मेमोरियल स्कूल के छात्र अंश राज, आर्मी जवान धनंजय कुमार उर्फ धानो, राकेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, शंभु गुप्ता व बार्ड सदस्य भगवान दास आदि जुटे थे. जन्मदिन पर लगाये गये फलदार पौधे फोटो-प्रतिनिधि, वजीरगंज प्रखंड के मिल्की निवासी आनंद मिलिंद के पुत्र आयुष आनंद के तिसरी वर्षगांठ पर तीन फलदार पौधे लगाये गये. तीन गरीब परिवारों को कंबल भी दिये गये. इस मौके पर ठाकुर अनुकूल चंद्रजी के सत्संग में आकाशवाणी के गायक डॉ मंजय कश्यप के भक्ति गीतों से श्रोता झूमते रहे़ इस मौके पर नवल किशोर प्रसाद सिंह व कमलेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें