गया : मगध मेडिकल कॉलेज के पास स्थित अखिल भारतीय दांंगी क्षत्रिय संघ के छात्रावास में रविवार को भारतीय लोक समता मंच के तत्वावधान में बैठक हुई.
Advertisement
राष्ट्रीय अतिपिछड़ा आयोग का हो गठन : सत्यानंद दांगी
गया : मगध मेडिकल कॉलेज के पास स्थित अखिल भारतीय दांंगी क्षत्रिय संघ के छात्रावास में रविवार को भारतीय लोक समता मंच के तत्वावधान में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार दांगी ने की. संबोधित करते हुए भारतीय लोक समता मंच के प्रदेश संयोजक सत्यानंद प्रसाद दांगी ने कहा कि आजादी के 72 वर्ष बाद […]
इसकी अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार दांगी ने की. संबोधित करते हुए भारतीय लोक समता मंच के प्रदेश संयोजक सत्यानंद प्रसाद दांगी ने कहा कि आजादी के 72 वर्ष बाद भी लोगों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक रूप से न्याय नहीं मिला है. सभी जाति व धर्म के लोगों के बीच राजनीति भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु नयी राजनीतिक पार्टी के निर्माण की आवश्यकता है.
भारतीय लोेक समता मंच के तत्वावधान में अप्रैल माह में जनअधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने अपनी पार्टी के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि जातीय जनगणना प्रकाशित हो. अतिपिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति व सामान्य वर्गों की संख्या के आधार के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित हो.
राष्ट्रीय अतिपिछड़ा वर्ग आयोग का गठन सुनिश्चित हो, ताकि अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को केंद्र सरकार की नौकरियों व सभी प्रकार की सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण सुनिश्चित हो. श्री दांगी ने कहा कि राष्ट्रीय अतिपिछड़ा आयोग गठन को लेकर नयी दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन होगा और इसके लिए आंदोलन तेज किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि समान शिक्षा प्रणाली, सर्वजन सुलभ चिकित्सा सेवा, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, कृषि कार्य हेतु नि:शुल्क सिंचाई के प्रबंध की व्यवस्था, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर युवा आयाेग का गठन करने, पंचायत से लेकर जिला स्तर पर बाजार समिति का गठन करने और महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा को लेकर पंचायत स्तर पर पुलिस चौकियों की स्थापना करने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जायेगा.
इस मौके पर मंच के प्रदेश सह सयोजक डॉ कीर्तन प्रसाद कुशवाहा, कंचन चौधरी, कुमार वेंकटेश्वर, प्रसुन कुमार टिंकू, सतीश कुमार दांगी, केतन कुमार, प्रो राधेश्याम प्रसाद, प्रो कौशलेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र नाथ वर्मा, पूर्व मुखिया अशोक कुमार, कांग्रेस नेता गिरेंद्र कुमार, विलास सिंह व कैलाश प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement