गया : गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर चंदौती थाने के कोसमा गांव के पास शुक्रवार को बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग कर सीएमएस कर्मचारी अरुण कुमार के पास से तीन लाख रुपये लूट लिये. हालांकि, इस फायरिंग में पीड़ित कर्मचारी को गोली नहीं लगी. लेकिन, उसके छर्रे से उसे जोरदार चोट लगी. रुपये लूट कर अपराधी गया शहर की ओर भाग निकले.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी (विधि-व्यवस्था) संजीत कुमार प्रभात व चंदौती थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. साथ ही अपराधियों के भागनेवाली दिशा में चेकिंग लगायी गयी. देर शाम तक अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली. इधर, गोली के छर्रे से जख्मी अरुण का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. वहां पहुंची मगध मेडिकल व चंदौती थाने की पुलिस ने घायल अरुण से पूछताछ की. चंदौती थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना उस वक्त हुई, जब उस राह से कोई राहगीर नहीं गुजर रहा था. पीड़ित कर्मचारी ने पूछताछ में बताया कि वह बेलागंज का रहनेवाला है. टिकारी इलाके से वह तीन लाख रुपये लेेकर लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने पीछे से फायरिंग की.