Advertisement
गया : निगम ने खुद के परिसर से 15 साल बाद हटाया अतिक्रमण
चिल्ड्रेन पार्क से अतिक्रमण हटाने के दौरान तैनात रही पुलिस गया : नगर निगम परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क की जमीन पर करीब 15 साल से कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों को निगम प्रशासन ने मंगलवार को खदेड़ दिया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थी. हालांकि, अतिक्रमणकारियों ने हंगामा भी किया लेकिन पुलिस बल की […]
चिल्ड्रेन पार्क से अतिक्रमण हटाने के दौरान तैनात रही पुलिस
गया : नगर निगम परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क की जमीन पर करीब 15 साल से कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों को निगम प्रशासन ने मंगलवार को खदेड़ दिया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थी.
हालांकि, अतिक्रमणकारियों ने हंगामा भी किया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण उनकी एक नहीं चली. बाद में निगम के सभागार में मेयर वीरेंद्र कुमार व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने उन्हें बुलाकर समझाया और आश्वस्त किया कि उन्हें भी कई योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. इसके पहले नगर आयुक्त सावन कुमार व सीओ दिलीप कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. जेसीबी से सभी झोपड़ियों को ढाह दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement