17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरलॉकिंग का काम पूरा, ट्रेनों का परिचालन शुरू

गया/ सासाराम शहर : पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल के व्यस्ततम ग्रैंड कॉर्ड रेल खंड के सासाराम स्टेशन पर बुधवार को इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण हो गया. इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण होते ही मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली (सोलिट स्टेट इंटरलॉकिंग) का नारियल फोड़ विधिवत शुभारंभ किया. उद्घाटन के साथ […]

गया/ सासाराम शहर : पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल के व्यस्ततम ग्रैंड कॉर्ड रेल खंड के सासाराम स्टेशन पर बुधवार को इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण हो गया. इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण होते ही मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली (सोलिट स्टेट इंटरलॉकिंग) का नारियल फोड़ विधिवत शुभारंभ किया. उद्घाटन के साथ ही इंटरलॉकिंग कार्य के लिए पिछले चार दिनों से बदली रूट और रद्द अधिकांश गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया.

इस अवसर पर रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने कहा कि इस प्रणाली से ट्रेनों के समयबद्ध संचालन में मदद मिलेगी. ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जायेगी. यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में अब और कम समय लगेगा. माल ढुलाई के लिए यह मार्ग और सुगम हो गया. उन्होंने कहा कि इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण होते ही अधिकांश ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया.उन्होंने कहा कि कम समय में इतनी बड़ी कामयाबी अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक परिश्रम व सामूहिक प्रयास का परिणाम है. इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी साधुवाद के पात्र हैं.
अवसर पर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता सत्येंद्र कुमार, मुगलसराय मंडल के सीनियर संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) ब्रजेश कुमार यादव, उप रेल प्रबंधक अतुल कुमार, मुगलसराय मंडल के उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता मनीष कुमार, मुगलसराय मंडल के सीनियर मंडल अभियंता आलोक कुमार, मुगलसराय मंडल के सीनियर रेल परिचालन प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, मो. नेयाज अनवर, रेहान रिजवी, सहायक अभियंता संकेत एवं दूरसंचार अनिल कुमार रजक, सहायक अभियंता संत कुमार प्रजापति आदि उपस्थिति थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें