गया : गयाजी में 12 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेला को लेकर जंक्शन पर बेहतर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से रेल पुलिस शनिवार की देर रात से जगह-जगह लगातार सर्च अभियान चला रही है.
पितृपक्ष मेले को लेकर चलाया गया सर्च अभियान
गया : गयाजी में 12 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेला को लेकर जंक्शन पर बेहतर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से रेल पुलिस शनिवार की देर रात से जगह-जगह लगातार सर्च अभियान चला रही है. यह जानकारी देते हुए रेल थाना अध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात सेकेंड क्लास […]
यह जानकारी देते हुए रेल थाना अध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल, पोर्टिको, प्लेटफॉर्म संख्या एक, वातानुकूलित वेटिंग हॉल सहित रेलवे स्टेशन परिसर के कई जगहों पर यात्रियों के बीच सघन सर्च अभियान चलाया गया.
उन्होंने बताया कि इस दौरान संदिग्ध रूप से बैठे एक युवक को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त अभियान रेलवे स्टेशन परिसर पर आने वाले सभी पर्व-त्योहारों में भी सघन रूप से चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement