गया : जंक्शन पर समुचित सफाई व्यवस्था के लिए यात्रियों का सहयोग जरूरी है. इसके लिए रेलवे द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ये बातें प्रेसवार्ता के दौरान मुगलसराय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने कहीं.
Advertisement
जंक्शन की बेहतर सफाई में यात्रियों का सहयोग जरूरी
गया : जंक्शन पर समुचित सफाई व्यवस्था के लिए यात्रियों का सहयोग जरूरी है. इसके लिए रेलवे द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ये बातें प्रेसवार्ता के दौरान मुगलसराय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने कहीं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जा […]
उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन गया जंक्शन पर जागरूकता की कमी के कारण यात्री कचरे को यहां-वहां फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम यात्रियों के लिए जंक्शन पर जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि यात्री जागरूक हो जायेंगे, तो जंक्शन की सफाई व्यवस्था में भी काफी सुधार संभव हो जायेगा.
पूछने पर डीआरएम ने कहा कि इस साल पितृपक्ष मेले में रेल मार्ग से गया आने वाले तीर्थ यात्रियों को पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर सुविधाएं देने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे भी स्थायी रूप से लगाये जा रहे हैं. वहीं, यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के लिए तेजी से काम कराया जा रहा है.
समय-सीमा के अंदर पूरा करें काम डीआरएम इससे पहले मानपुर जंक्शन का भी निरीक्षण किया. इसके बाद गया जंक्शन के सभी विभागों, प्लेटफॉर्मों, रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी को शीघ्र सुधार कराने का निर्देश भी दिया. साथ ही कई अधिकारियों को कमियों के लिए फटकार भी लगायी. चल रहे विकास योजनाओं के कामों का भी जायजा लिया औरसंबंधित विभाग के अधिकारी व ठेकेदार को समय सीमा के भीतर काम पूरा कराने का निर्देश दिया.
मोबाइल से टिकट बुक करने के लिए पोस्टर लगाने का निर्देश
प्लेटफॉर्म एक पर स्थित आरओ वाटर के वेस्टेज पानी को पटरी पर गिरने से पसरी गंदगी को नाली के साथ जोड़ कर बंद करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने वेटिंग हॉल के महिला शौचालय के दरवाजे पर लगे पर्दे को बदलने का भी निर्देश दिया. टिकट काउंटर के पास मोबाइल से टिकट बुक करने के लिए यूटीएस जागरूकता पोस्टर नहीं रहने पर नाराज भी हुए.
उन्होंने सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार को पोस्टर लगवाने का निर्देश दिया. उन्होंने आरपीएफ कमांडेट आशीष मिश्रा के साथ 80 लाख की लागत से बन रही नयी बैरक के निर्माण पर चर्चा करते हुए गुणवत्ता के साथ बनवाने का निर्देश दिया.
कमांडेंट ने डीआरएम से सीसीटीवी कंट्रोल रूम को सुविधाओं से युक्त बनवाने की मांग की. इस पर उन्होंने आश्वासन भी दिया. निरीक्षण के दौरान इनके साथ मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा स्थानीय स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी, एइएन विक्रम सेठ, सीएसजी रंजीत कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement