20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वजीरगंज : ससुराल में रजौली की युवती की मौत, ससुर गिरफ्तार

पति व देवर भी हैं नामजद वजीरगंज : वजीरगंज थाने के कन्नौदी (पतेड़-मंगरावां पंचायत) गांव में शुक्रवार की रात रवि यादव की 30 वर्षीया पत्नी रंजू देवी की मौत हो गयी. इस मामले में रंजू देवी की बहन ने वजीरगंज थाने में ससुर साधु यादव, पति रवि यादव व देवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी […]

पति व देवर भी हैं नामजद
वजीरगंज : वजीरगंज थाने के कन्नौदी (पतेड़-मंगरावां पंचायत) गांव में शुक्रवार की रात रवि यादव की 30 वर्षीया पत्नी रंजू देवी की मौत हो गयी. इस मामले में रंजू देवी की बहन ने वजीरगंज थाने में ससुर साधु यादव, पति रवि यादव व देवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब चार बजे शराब के नशे में धुत रवि की अपनी पत्नी से कुछ मामले को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद रवि ने अपनी पत्नी को मारपीट करते हुए छत की सीढ़ी से धक्का दे दिया. इससे रंजू गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला काे इलाज के लिए ससुराल वाले किसी भी चिकित्सक के पास ले जाते इससे पहले ही महिला ने अचेतावस्था में ही दम तोड़ दिया. मृतका रंजू का मायका नवादा जिले के रजौली थाने के योगियामाड़न गांव में है. घटना की जानकारी रंजू के पिता पांचु यादव को दी गयी.
सुबह में वजीरगंज पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही कनौदी गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया. इस मामले पर वजीरगंज थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतका की बहन द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पति, देवर व ससुर को नामजद किया गया है. इस मामले में मृतका के ससुर को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें