Advertisement
वजीरगंज में जमीन विवाद में गला रेत कर हत्या, लोगों ने की सड़क जाम
वजीरगंज : वजीरगंज में रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे दखिनगांव के रहनेवाले 40 वर्षीय आमोद कुमार की हत्या अपराधियों ने गला रेत कर कर दी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने वजीरगंज-गया रोड पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया व देर रात तक हंगामा करते रहे. डीएसपी अभिजीत कुमार द्वारा की गिरफ्तारी […]
वजीरगंज : वजीरगंज में रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे दखिनगांव के रहनेवाले 40 वर्षीय आमोद कुमार की हत्या अपराधियों ने गला रेत कर कर दी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने वजीरगंज-गया रोड पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया व देर रात तक हंगामा करते रहे.
डीएसपी अभिजीत कुमार द्वारा की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद रात करीब 11 बजे लोगों ने जाम हटाया व शव को वजीरगंज सीएचसी से गया मगध मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
वजीरगंज थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है व छापेमारी जारी है. आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, आमोद कुमार हर दिन की तरह वजीरगंज बाजार से अपने घर दखिनगांव जा रहे थे.
पहले से घात लगाये अपराधियों ने दखिनगांव चौधरी टोला के निकट उन्हें पकड़ लिया व पसुली (धारदार हथियार) से गला रेत कर हत्या कर दी. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली, तो इलाज के लिए वजीरगंज सीएचसी लेकर पहुंचे, पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आमोद की मौत की खबर सुनते ही परिजन व आसपास के लोग सीएचसी पहुंच गये. कुछ लोग आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हत्या की खबर फैलते ही वजीरगंज बाजार की दुकानें बंद हो गयीं. मृतक के बड़े भाई देवानंद प्रसाद ने बताया कि वजीरगंज मोड़ पर पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
इसी को लेकर उनके छोटे भाई आमोद कुमार की हत्या करवा दी गयी. जांच करने पहुंचे डीएसपी अभिजीत कुमार से परिजनों ने कहा कि मनीष चौधरी की पसुली से ही हत्या की गयी है. पहले उसकी गिरफ्तारी की जाये, उसके बाद ही जाम हटाया जायेगा. डीएसपी ने लोगों को आरोपित मनीष चौधरी की गिरफ्तारी का अाश्वासन देकर जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement