35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वजीरगंज : रिटायर्ड शिक्षक की विदाई में उमड़ पड़ा विद्यालय परिवार

वजीरगंज : प्रखंड के केनार पहाड़पुर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय, बढ़ही बिगहा के प्रांगण में बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद सेराजउद्दीन अंसारी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केदारनाथ इंटर विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक अंतु महतो ने कहा के स्कूलों में पठन-पाठन के प्रति शिक्षक गंभीर रहें. उन्होंने शिक्षक मोहम्मद अंसारी […]

वजीरगंज : प्रखंड के केनार पहाड़पुर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय, बढ़ही बिगहा के प्रांगण में बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद सेराजउद्दीन अंसारी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केदारनाथ इंटर विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक अंतु महतो ने कहा के स्कूलों में पठन-पाठन के प्रति शिक्षक गंभीर रहें.

उन्होंने शिक्षक मोहम्मद अंसारी के शिक्षा के क्षेत्र में किये गये योगदान व पठन- पाठन के प्रति उनकी सजगता पर जब विस्तार से प्रकाश डाला, तो सभी लोग भावुक हो गये. उर्दू के शिक्षक रहते हुए मोहम्मद अंसारी संस्कृत और हिंदी बखूबी पढ़ाते थे. उन्होंने कहा कि आज पहली बार किसी शिक्षक के सेवानिवृत्ति होने पर उनकी विदाई के अवसर पर इतना बड़ा सम्मान देखने को मिला है.

इससे सहज ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय के प्रारंभ से आज तक उन्होंने कितनी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया होगा. विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गायत्री कुमारी ने कहा कि “कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, बस एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों” मोहम्मद अंसारी ने इस विद्यालय में अपने सात वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में जो अलख जगाया, उसनसे उन्होंने अभिभावकों के दिल में जगह बना ली है.

उनके सम्मान समारोह में सैकड़ों की संख्या में आस पास के गांवों के अभिभावक, महिलाएं, जिले के प्रबुद्ध व्यक्ति, जनप्रतिनिधि व कई विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाएं शामिल हुईं. मोहम्मद अंसारी के सेवानिवृत्त होने से सभी अभिभावक, शिक्षक तथा छात्र- छात्राएं इस कदर भावुक थे कि सभी की आंखें नम हो गयी.

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के सम्मान में विद्यालय की अंजली कुमारी , रंजू कुमारी, रानी कुमारी, रिया कुमारी, नेहा कुमारी आदि छात्राओं द्वारा स्वागत गान से की गयी. सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद अंसारी को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह में पूर्व मुखिया शिवनंदन प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन प्रसाद, संकुल समन्वयक शैलेंद्र कुमार, दिवाकर भारती, शिक्षक संघ के उमेश प्रसाद व रेणु कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें