गया : बार काउंसिल ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली के पारित प्रस्ताव पर काेर्ट 11 फरवरी काे मध्याह्न तक व 12 फरवरी काे न्यायिक कार्य से अलग रहेगा. यह जानकारी गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने दी. 12 फरवरी को बिहार के सभी अधिवक्ताओं का राज भवन मार्च होगा.
सभी अधिवक्ताओं को यह निर्देश दिया गया है उस दिन वह पूर्ण परिधान में पटना उच्च न्यायालय के प्रांगण में एकत्रित होकर अपराह्न 12:30 में राजभवन तक शांतिपूर्ण ढंग से रैली के रूप में जायेंगे व महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे. उस दिन सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे. गया बार एसोसिएशन ने यह भी जानकारी दी कि 11 फरवरी को अधिवक्ता भोजन अवकाश के बाद ही न्यायिक कार्य करेंगे व 12 फरवरी को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अपने आपको अलग रखेंगे.
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 10 सूत्री मांग केंद्र सरकार के सामने रखा है. इन सभी मांगों पर विचार-विमर्श को लेकर गया व्यवहार न्यायालय के बार एसोसिएशन कक्ष में एक बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष ओमप्रकाश सचिव मुरारी कुमार हिमांशु संयुक्त सचिव नंद किशोर श्रीवास्तव शिशिर कुमार बृज बिहारी प्रसाद अभय कुमार सिंह मनोज कुमार संजय कुमार सिन्हा अजीत कुमार राजेंद्र सिंह बनवारी प्रसाद कुणाल शरण पूनम कुमारी उपस्थित थी.