23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : गया जंक्शन पर एस्केलेटर की सुविधा, मिलेगी लिफ्ट भी

गया : सांसद हरि मांझी ने सोमवार को गया जंक्शन स्थित एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर निर्मित स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) के साथ महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों का उद्घाटन किया. इसके साथ शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट पर नाले व सड़क का निर्माण, नये ऊपरी पैदल पुल का निर्माण, स्टेशन स्थित डेल्हा की ओर दूसरे प्रवेश द्वार सहित […]

गया : सांसद हरि मांझी ने सोमवार को गया जंक्शन स्थित एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर निर्मित स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) के साथ महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों का उद्घाटन किया. इसके साथ शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट पर नाले व सड़क का निर्माण, नये ऊपरी पैदल पुल का निर्माण, स्टेशन स्थित डेल्हा की ओर दूसरे प्रवेश द्वार सहित स्टेशन भवन में लिफ्ट की सुविधा व सर्कुलेटिंग एरिया के विकास लिए 26 करोड़ की लागतवाली योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. मुगलसराय मुख्यालय के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज सक्सेना ने मंच पर सांसद को शॉल देकर सम्मानित किया.

डीआरएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 करोड़ रुपये की लागत से गया जंक्शन स्थित डेल्हा की ओर दूसरे प्रवेश द्वार का निर्माण किया जायेगा. वहीं, दो करोड़ से स्वचालित सीढ़ी का निर्माण किया गया. कार्यक्रम में सांसद हरि मांझी ने कहा कि मुगलसराय मंडल के अंतर्गत आनेवाले गया रेलवे स्टेशन ही सबसे ज्यादा राजस्व देता है.

इसलिए यहां के रेलयात्रियों को हर सुविधा मिलनी चाहिए. उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिख कर शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट पर नाले व सड़क बनाने की मांग की थी, जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए इन योजनाओं को धरातल उतर कर यात्रियों को सुविधा दी गयी. अागे भी रेलयात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रयास किये जायेंगे.

  • योजनाओं पर खर्च होनेवाली राशि
  • निर्मित एस्केलेटर की लागत-दो करोड़
  • महिला व पुरुष प्रतीक्षालय की लागत- 50 लाख
  • शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट पर नाले व सड़क का निर्माण की लागत- 1.5 करोड़
  • गया जंक्शन स्थित डेल्हा की ओर दूसरे प्रवेश द्वार की लागत- 13 करोड़ रुपये
  • नये ऊपरी पैदल पुल का निर्माण की लागत- पांच करोड़
  • स्टेशन भवन में लिफ्ट की लागत- एक करोड़
  • सर्कुलेटिंग एरिया का विकास काम लागत – दो करोड़
  • नये ऊपरी पैदल पुल का विस्तार प्लेटफॉर्म की लागत- एक करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें