30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : युवाओं की समस्याएं दूर होंगी, तो देश बन सकता है सशक्त

गया कॉलेज में नये स्वयंसेवकों के पंजीकरण के दौरान एनएसस पीओ ने कहा गया : गया कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से एमसीए सभागार में 2018-19 सत्र के लिए सौ नये स्वयंसेवकों का पंजीकरण किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रिका सोनी ने कहा कि एनएसएस […]

गया कॉलेज में नये स्वयंसेवकों के पंजीकरण के दौरान एनएसस पीओ ने कहा
गया : गया कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से एमसीए सभागार में 2018-19 सत्र के लिए सौ नये स्वयंसेवकों का पंजीकरण किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रिका सोनी ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को मंच प्रदान करता है, जहां निःस्वार्थ भावना से समाज की सेवा की जाती है. वर्तमान समय में देश की जनसंख्या में सबसे अधिक युवा हैं.
युवाओं की समस्याओं का समाधान किये बिना भारत को आर्थिक रूप से सशक्त करना संभव नहीं होगा. इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक होने के कारण हमारा कर्तव्य होता है कि युवाओं के विकास का समुचित ध्यान रखा जाये. राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं का एक संगठन है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थी के व्यक्तित्व विकास है. राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं को सृजनात्मक व रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उन्हें व्यक्तित्व को निखारने व भविष्य में उन्हें कर्तव्यनिष्ठ संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
इस मौके पर पंजीकरण में कॉलेज के हर विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रह्लाद कुमार सिंह चौहान के द्वारा एनएसएस के सभी गतिविधियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक पुरुषोत्तम कुमार, सूरज राउत, विशाल राज, यश वर्मा, पीयूष राज,श्रीकांत यादव, पारुल प्रिया, पूजा कुमारी व प्रिया कुमारी आदि मौजूद थे.
हर क्षेत्र में युवाओं की अहम भागीदारी : एनएसएस ग्रुप लीडर सूरज राउत ने सभी नये स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वच्छता अभियान में युवाओं का योगदान, पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका, महिला सशक्तीकरण में युवाओं की भूमिका, सामाजिक समरसता व युवा सामाजिक कुरीतियां व लिंग भेद की समस्याओं के समाधान में युवाओं की भूमिका, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत में युवाओं की भूमिका, राष्ट्र के चहुंमुखी विकास में युवाओं की भूमिका भारतीय संस्कृति को बनाये रखने में युवाओं की भूमिका, युवाओं के व्यक्तित्व में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर गतिविधियों में अहम योगदान देते हैं.
राष्ट्रीय सेवा योजना से प्राप्त प्रमाण-पत्र स्वयंसेवकों के अच्छे भविष्य के निर्माण सहायक है. छात्र शासकीय तथा शासकीय सेवा में इन प्रमाणपत्रों का प्रयोग कर सकते हैं. कक्षाओं के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के समय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमाणपत्र धारक छात्रों को अतिरिक्त बोनस अंक दिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें