20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया : शक्ति का केंद्रीकरण मानव के लिए ठीक नहीं : दलाई लामा

बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि आजादी हर किसी को प्यारी है. सभी स्वतंत्र जीवन जीना चाहते हैं. वह समाजवाद के पक्षधर रहे हैं व पूंजीवाद को ठीक नहीं समझते. शक्ति का केंद्रीकरण भी ठीक नहीं है. इसका विकेंद्रीकरण होना चाहिए. बौद्ध धर्मगुरु सोमवार की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद […]

बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि आजादी हर किसी को प्यारी है. सभी स्वतंत्र जीवन जीना चाहते हैं. वह समाजवाद के पक्षधर रहे हैं व पूंजीवाद को ठीक नहीं समझते. शक्ति का केंद्रीकरण भी ठीक नहीं है. इसका विकेंद्रीकरण होना चाहिए. बौद्ध धर्मगुरु सोमवार की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया द्वारा चीन सरकार के संदर्भ में संदेश देने की अपील पर अपनी बात रख रहे थे.
दलाई लामा ने प्राचीन नालंदा ट्रेडिशन को आज के मॉडर्न साइंस व साइबर साइंस के लिए उपयोगी बताया. उन्होंने कहा कि पिछले करीब 30-40 वर्षों के अनुभव के आधार पर उनका मानना है कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नालंदा ट्रेडिशन का उपयोग किया जाये. इस बारे में उनकी अमेरिका के वैज्ञानिकों से भी चर्चा होती रहती है.
दलाई लामा ने कहा कि बुद्ध के संदेशों को आत्मसात करने के लिए सबसे पहले अपने अंदर दया, करुणा के भाव को जागृत करते हुए दिमाग से क्रोध को हटाना होगा. उन्होंने आत्मचिंतन को महत्वपूर्ण बताया. दलाई लामा ने तिब्बती भाषा में भी मीडिया को संबोधित किया.
बौद्ध धर्मगुरु ने बुद्ध को किया नमन
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने सोमवार की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व बुद्ध मूर्ति को चीवर अर्पित किया. दंडवत करते हुए दलाई लामा मंदिर के गर्भगृह पहुंचे व करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना के बाद वापस बोधिवृक्ष को निहारते हुए लौटे. इस दौरान महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित काग्यू मोनलम चेन्मो में शामिल बौद्ध लामाओं व श्रद्धालुओं ने दलाई लामा को श्रद्धा के साथ नमन किया.
इस अवसर पर मगध की आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी मौजूद थे. दलाई लामा ने इस मौके पर बीटीएमसी द्वारा प्रकाशित सालाना कैलेंडर का लोकार्पण भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें