10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपलाइन से गैस वितरण की परियोजना का हुआ शिलान्यास, गांधी मैदान में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली के विज्ञान भवन से रिमोट के जरिये गया में पाइपलाइन से गैस वितरण परियोजना (शहरी) का शिलान्यास गुरुवार को किया. इस मौके पर शहर के गांधी मैदान में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद हरि मांझी, गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी, एमएलसी संजीव श्याम सिंह, इंडियन ऑयल […]

गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली के विज्ञान भवन से रिमोट के जरिये गया में पाइपलाइन से गैस वितरण परियोजना (शहरी) का शिलान्यास गुरुवार को किया. इस मौके पर शहर के गांधी मैदान में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद हरि मांझी, गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी, एमएलसी संजीव श्याम सिंह, इंडियन ऑयल के बिहार-झारखंड के कार्यकारी निदेशक शैलेंद्र कुमार शर्मा मौजूद थे. सीसी (पीएंडजी) की चीफ मैनेजर वीणा कुमारी, एलपीजी बिहार के जीएम (इंचार्ज) मणि भूषण भी माैजूद थे.
इंडियन ऑयल अडाणी ग्रुप के ज्वाइंट वेंचर में गया व नालंदा में इस परियोजना को पूरा किया जाना है. लोगों को संबोधित करते हुए सांसद हरि मांझी ने कहा कि गया के लिए यह ऐतिहासिक पल है. इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिलेगा, जिन्हें गैस की किल्लत की वजह से कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि कोयले व अन्य इधनों की तुलना में प्राकृतिक गैस काफी बेहतर है.
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने विश्व मंच से यह घोषणा की थी कि भारत कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में ठोस कदम उठायेगा. इसी के मद्देनजर इस परियोजना का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब सिलिंडर की समस्या को लेकर लोगों को वेंडरों से लेकर एजेंसियों तक चक्कर लगाना पड़ता था, पर अब स्थिति बदल चुकी है और लोगों को पाइपलाइन के जरिये गैस की सुविधा मिलेगी.
481 करोड़ रुपये होंगे खर्च: गया व नालंदा में इस योजना पर 481 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन दोनों जगहों पर 46 सीएनजी पंप स्थापित किया जायेगा साथ ही 1304 किलोमीटर की स्टील पाइपलाइन बिछायी जायेगी. इंडियन ऑयल व अडाणी ग्रुप से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगारों का सृजन हाेगा. प्रदेश के 21 शहरों में से सात शहरों में गैस वितरण परियोजनाओं के लिए बोली लगाने का दौर भी शुरू हो गया है.
पीएम के संबोधन का हुआ लाइव प्रसारण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण गांधी मैदान में किया गया. यहां काफी संख्या में लोग पीएम के भाषण को सुनने पहुंचे. इसके अलावा सीएनजी से संबंधित एक वीडियो भी दिखाया गया. किस तरह भारत में सीएनजी एक बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आया है व इसका फैलाव देश के कितने शहरों में हुआ है.
यह जानकारी भी दी गयी कि भारत में ऊर्जा श्रोत की तुलना में प्राकृतिक गैस कि हिस्सेदारी 6.2 फीसदी है, जबकि विश्व में 23.4 फीसदी. भारत में सिर्फ गुजरात में यह स्तर 25 फीसदी है. गांधी मैदान में सीएनजी से चलनीवाली गाड़ियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें