14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 सितंबर तक सड़क, नाली, फुट ओवरब्रिज की मरम्मत कराएं पूरी

डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, सहायक मंडल अभियंता को दिया निर्देश पितृपक्ष मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी गया : मुगलसराय के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज सक्सेना ने गया रेलवे स्टेशन परिसर में पंडाल, सड़क, नाली, ओवरब्रिज, पार्किंग बनाने व मरम्मत कार्यों के लिए 15 सितंबर की डेडलाइन तय कर दी […]

डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, सहायक मंडल अभियंता को दिया निर्देश

पितृपक्ष मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
गया : मुगलसराय के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज सक्सेना ने गया रेलवे स्टेशन परिसर में पंडाल, सड़क, नाली, ओवरब्रिज, पार्किंग बनाने व मरम्मत कार्यों के लिए 15 सितंबर की डेडलाइन तय कर दी है.
उन्होंने स्थानीय रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे एकजुट होकर सभी कामों को पूरा करायें, ताकि पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े. डीआरएम ने शनिवार को गया स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म, ओवरब्रिज, पिलग्रिम प्लेटफॉर्म, पुरुष प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय सहित ऑटो स्टैंड, मोटरसाइकिल स्टैंड का जायजा लिया. उन्होंने रेल प्रशासन को निर्देश दिया कि जंक्शन से खुलने वाले ऑटो को यहां-वहां नहीं खड़ा करें. इससे आने-जाने वाले रेल यात्रियों के साथ बाहर से आये श्रद्धालुओं को परेशानी होती है.
पंडाल में पिंडदानियों को न हो दिक्कत
स्टेशन परिसर में बन रहे पंडाल का भी डीआरएम पंकज सक्सेना ने जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दिन में एक बार जरूर निरीक्षण करें. इस पंडाल में पिंडदानियों को चिकित्सा, पेयजल, बिजली सहित अन्य सुविधाएं दी जायें. पिंडदानियों की सेवा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए सभी लोग एकजुट होकर बाहर से आये पिंडदानियों की सेवा करें.
ऑटो स्टैंड हटाने का दिया निर्देश
डीआरएम ने स्थानीय रेलवे प्रशासन को निर्देश दिया कि एक दिन के अंदर ऑटो स्टैंड को स्टेशन जंक्शन परिसर से हटा कर पार्सल ऑफिस के सामने कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि डीलक्स शौचालय के पास प्रीपेड ऑटो स्टैंड बनाया जायेगा. इसकी तैयारी जल्द से जल्द शुरू कर दी जाये. वहीं, रिक्शा स्टैंड, मोटरसाइकिल स्टैंड को आरएमएस ऑफिस के पास ही लगायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें