22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद जगदेव प्रसाद

शोषण व अत्याचार के खिलाफ लड़ना सिखाते थे जगदेव : कमलेश वजीरगंज : बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की स्मृति में आज अर्जक संघ और सम्राट अशोक सेवा समिति के तत्वावधान में सत्येंद्र कुमार प्रधान की अध्यक्षता में शहीद दिवस मनाया गया. जदयू किसान प्रकोष्ठ के नेता कमलेश कुमार वर्मा ने कहा कि जगदेव […]

शोषण व अत्याचार के खिलाफ लड़ना सिखाते थे जगदेव : कमलेश

वजीरगंज : बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की स्मृति में आज अर्जक संघ और सम्राट अशोक सेवा समिति के तत्वावधान में सत्येंद्र कुमार प्रधान की अध्यक्षता में शहीद दिवस मनाया गया. जदयू किसान प्रकोष्ठ के नेता कमलेश कुमार वर्मा ने कहा कि जगदेव बाबू शोषण और अत्याचार के खिलाफ लड़ना सिखाते थे. वे देश के तमाम पिछड़े दलित और मुसलमानों को संगठित करके 90 प्रतिशत शोषितों को 10 प्रतिशत शोषकों से मुक्ति का राह दिखातेे थे.
आंदोलन करने के क्रम में ही पांच सितंबर 1974 को कुर्था प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए शहीद हो गये. उनके साथ दलित छात्र लक्ष्मण चौधरी भी शहीद हो गये थे. समारोह को बच्चन शोषित आजाद, यमुना प्रसाद, बच्चू शर्मा, जितेंद्र कुशवाहा, चंदन साव, निरंजन कुमार, अजीत कुमार, सोनी कुमारी, ऋतु कुमारी, पूनम कुमारी, खुशबू कुमारी, रिंकी कुमारी, काजल कुमारी आदि वक्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया.
खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, धुरा पर स्थित यात्री शेड में शहीद जगदेव विचार मंच की ओर से शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस मनाया गया. अतरी के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव ने कहा कि जगदेव बाबू समाज के अंतिम पायदान पर पड़े शोषित लोगों के लिए लड़ते हुए शहीद हो गये थे. कार्यक्रम में खिजरसराय प्रखंड जदयू अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद, पूर्व प्रमुख महेंद्र प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद, मान सिंह, उमेश सिंह, भीम सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
शेरघाटी प्रतिनिधि के अनुसार, शहर के नारायण पुस्तकालय में बुधवार को स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस मनाया. मौजूद लोगों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदेव के सपनों को साकार करने में जुटे हैं. मौके पर राजेश कुमार राजू, संजय गुप्ता, रीना कुमारी, भीष्म कुमार, मो अजीज, पंकज अग्रवाल, अंजनी मिश्रा आदि मौजूद थे. बांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शहादत दिवस बांकेधाम धर्मशाला में मनाया गया. मौके पर प्रो राधेश्याम प्रसाद, अशोक कुमार, मुसाफिर पासवान,
रामदेव चौधरी, तारानाथ प्रसाद, राजद नेता सुनील कुमार वर्मा, सुमन यादव, विजय कुमार, धीरेंद्र कुमार उर्फ अनिल, वीरेंद्र कुमार, रंजय कुमार, नरेश चंद्रवंशी, जयंत कुमार सत्यार्थी, विपिन कुमार, अनुज कुमार आदि थे़ इमामगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित जगदेव चौक पर बुधवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया. शहादत दिवस पर सैकड़ों लोगो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.
आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प
गया़ आयुक्त कार्यालय के परिसर में अमर शहीद जगदेव प्रसाद प्रतिमा निर्माण समिति के तत्वावधान में शहीद जगदेव प्रसाद की 44 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संयोजन समिति के अध्यक्ष कुमार वेंकटेश्वर ने किया. मौके पर संरक्षक मुकेश कुमार वर्मा, डॉ अशोक कुमार, मिथिलेश कुमार उमाकांत वर्मा, चंद्रशेखर प्रसाद, विपिन कुमार, सुनील कुमार आदि ने शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें