वजीरगंज : प्रखंड के सुदूर देहाती क्षेत्र में देसी शराब निर्माण करने वाले कारोबारी व विभिन्न जगहों पर शराब की सप्लाइ करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही कुल 80 लीटर देसी शराब के साथ चार मोटरसाइकिलें जब्त की गयी. वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि वजीरगंज के नक्सल क्षेत्र सुढनी,सुखा बिगहा,कनौदी, हसरा आदि में अवैध रूप से अवैध शराब का निर्माण कर रहे कारोबारियों व सप्लायर पर विशेष अभियान चला कर क्षेत्र से इस कारोबार को जड़ से समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में विशेष गुप्तचरों द्वारा रेकी के माध्यम से इन सभी कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है व धड़ पकड़ अभियान जारी रहेगा. जेल जानेवालों में बुनियादगंज थाना के केमुचक निवासी 30 वर्षीय उमेश पासवान, वजीरगंज थाना क्षेत्र के सुढनी गांव के 23 वर्षीय राहुल कुमार, कनौदी गांव के 15 वर्षीय अशोक मांझी, सूखा बिगहा के 30 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद, हसरा के 16 वर्षीय सुबोध कुमार, सीरी गांव के 18 वर्षीय युगल कुमार, कनौदी के 20 वर्षीय विपिन कुमार, बैरिया के 15 वर्षीय अखिलेश कुमार व लौढिया कधरीया के कारोबारी एवं सप्लायर शामिल हैं.