ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद हुआ फरार
Advertisement
ट्रक ने साइकिल सवार की ली जान गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क
ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद हुआ फरार डोभी : डोभी–चतरा मुख्य मार्ग पर कोठवारा गांव के देवी मंडप के समीप बालू लदे ट्रक ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झारखंड के हंटरगंज के तरफ से ओवरलोड बालू लदा ट्रक […]
डोभी : डोभी–चतरा मुख्य मार्ग पर कोठवारा गांव के देवी मंडप के समीप बालू लदे ट्रक ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झारखंड के हंटरगंज के तरफ से ओवरलोड बालू लदा ट्रक काफी तेज गति से आ रहा था. देवी मंडप के समीप ट्रक ने साइकिल सवार जमुनाइया निवासी धोवी मांझी को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे वह गिर गया. इसके बाद ओवरलोड बालू लदा ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर भाग गया. जैसे ही ओवरलोड बालू लदे ट्रक से दुर्घटना में मौत की खबर लोगों को मिली, तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया. इस बीच, दुर्घटना की जानकारी मिलने पर डोभी थानाध्यक्ष रविभूषण दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. दो घंटे की मशक्कत के बाद पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये तथा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये मिलने पर लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा.
प्रशासन पर बालू माफिया से सांठगांठ का आरोप
आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ बालू माफिया से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की अनदेखी से प्रतिदिन झारखंड के हंटरगंज क्षेत्र से दर्जनों ट्रकों पर ओवरलोड बालू डोभी–चतरा मार्ग से ले जाया जा रहा है. प्रशासन रात–दिन गश्ती का दावा करता है, लेकिन ओवरलोड बालू लदे ट्रक के तेज गति से चलने से आये दिन हो रही दुर्घटना इसका प्रमाण है.
बच्ची को बचाने में घर से टकरायी बस
जमीन विवाद में बिगड़ी बात, मारपीट के बाद तनाव
डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेेमेंट्स बैंक सेवा एक सितंबर से
सुविधा की शुरुआत को लेकर चल रही तैयारी
प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत को लेकर तैयारी कर ली गयी है. कार्यक्रम के अनुसार पीएम के उद्घाटन समारोह का प्रसारण होगा. एक सितंबर को होनेवाले उद्घाटन के लिए विभाग के निर्देशों को पालन किया जायेगा. इस सेवा से ग्राहकों को लाभ मिलेगा.
राजबल्लभ पासवान, डाक अधीक्षक
खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है. खाताधारी यहां एक लाख तक की निकासी व जमा कर सकेंगे. इसके माध्यम से बिजली व मोबाइल आदि के बिल भी जमा हो सकेंगे. आम लोग इंडिया पोस्ट के बारे में टोल फ्री नंबर पर फोन करके भी विशेष जानकारी ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement