28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबहल में घर से खेलने निकले दो बच्चों की आहर में डूबने से मौत

गया : मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के दुबहल गांव में दो बच्चों की आहर में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि दुबहल गांव के रहनेवाले जितेंद्र सिंह के नौ वर्षीय बेटे सौरभ कुमार व मंटू सिंह के आठ वर्षीय बेटे भोलू कुमार मंगलवार की दोपहर घर से खेलने के लिए निकले थे. […]

गया : मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के दुबहल गांव में दो बच्चों की आहर में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि दुबहल गांव के रहनेवाले जितेंद्र सिंह के नौ वर्षीय बेटे सौरभ कुमार व मंटू सिंह के आठ वर्षीय बेटे भोलू कुमार मंगलवार की दोपहर घर से खेलने के लिए निकले थे. इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है. वहीं, क्षेत्र में मातम पसरा है.
नैली पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह के ससुर विजय सिंह ने बताया कि दोनों अन्य बच्चों के साथ दुबहल आहर के पास खेलने गये थे. दोनों बच्चे आहर में नहाने के दौरान या फिर पैर फिसल जाने से डूबे गये, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पानी अधिक होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई थे.
भोलू के पिता देवघर गये हुए हैं. बताया जाता है कि बच्चों को डूबता हुआ देख पास में ही खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया. कुछ बच्चे अपने घर की ओर भागे और घटना की सूचना गांववालों और रास्ते में मिलने वाले लोगों को दी. इसके बाद गांववाले आहर की ओर दौड़ पड़े. जब तक गांववाले सौरभ और भोलूको आहर से बाहर निकालते उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.
मोरहर नदी से अज्ञात वृद्ध का शव बरामद : परैया. परैया खुर्द गांव से सटे अपर मोरहर नदी में मंगलवार की सुबह एक वृद्ध का शव मिला. लोगों ने इसकी सूचना परैया थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल मुआयना किया और शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब 70 वर्ष के वृद्ध का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान ग्रामीणों द्वारा नहीं की गयी. उन्होंने बताया कि शव पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं है. शव की पहचान के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें